best 56+ sorry status for whatsapp and facebook [2021]

  Sorry Status  - नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे नए पोस्ट Sorry Status in Hindi For Girlfriend and Boyfriend हिंदी में. फ्रेंड्स कई बार हम न चाहते हुए भी कुछ ऐसी गलती कर देते है जिससे हमारा Bf या Gf नाराज हो जाते है. तो दोस्तों किसी नाराज शक्स को मनाने के लिए कई बार हमे शायरी स्टेटस की मदद लेनी पड़ती है और इसीलिए इस पोस्ट में ऐसे Sorry status के साथ shayari दी गयी है जिन्हें आप अपने नाराज साथी को भेज सकते है और जल्द ही उनसे माफ़ी से कामना कर सकते है.


I'm not perfect, I make mistakes and I hurt people. But when I say that I'm sorry, please believe me. Because I mean it. 


I have learned that sometimes “sorry” is not enough. Sometimes you actually have to change. 


Don’t say sorry for something you are planning on repeating later. 


I love you - I trust you - I'm sorry - help me. 


I am sorry for felling sorry. 


I'm sorry, I'm really sorry for being me 



 सारा जहाँ चुपचाप है, आहटें ना साज़ है,

क्यों हवा ठहरी हुई है, आप क्या नाराज़ है !!


 #ग़लती इतनी भी बड़ी नहीं की हमने,

जो #नाराज़ हो जाओ #उम्रभर के लिए,

माना कि हम तेरे कोई नहीं,

पर तू मेरी #सबकुछ ये भी तो किसी से #छुपा नहीं..

#प्लीज़ माफ़ कर दो !!


एक #प्यारा सा सच..

माफ़ी मांगने का ये #मतलब नहीं की,

आप #गलत हो और दूसरा सही,

पर इसका तो ये #मतलब होता हे,

आप इस #रिश्ते की "दिल" से #कदर करते हो !!


इस #कदर हमसे #रूठ न जाइये,

माना #गलती हुई है हमसे,

पर ऐसे #खामोश न हो जाइये,

जो दोगे #सज़ा होगी #कबूल हमे !!


 #माफ़ कर दो उनको जिनको तुम #भूल नहीं सकते,

भूल जाओ उनको जिनको तुम #माफ़ नहीं कर सकते !!


 #रूठ कर कुछ और भी #हसीन लगते हो,

बस यही #सोच कर तुम को #खफा रखा है !!


कर दो #माफ़ अगर हुई कोई #खता हमसे,

अलग तुमसे होकर और अब #रहा नहीं जाता हमसे !!


#रूठ कर हमसे यूँ दूर जा बैठे है कही,

उनकी #यादे सता रही है हमे हर #वक़्त यही,

कोई उनसे #हमारी खता तो पूछ आये,

हम #सर झुकाए इंतज़ार में बैठे है यही !!


 ऐ #प्यार-ए-ज़िंदगी न हो नाराज़,

मुझको #आदत है तुझे "खुश" देखने की !!



 I Am So Sorry #Pagal….

#नाराज़गी हमसे हैं और #तकलीफ़ ख़ुद को देना ग़लत बात हैं !!


 #खता हो गयी तो फिर #सज़ा सुना दो,

#दिल में इतना #दर्द क्यूँ है वजह बता दो !!



 वो #गुस्से में दूर से ही निहारा करते है,

क्या बात है जाने क्यों इतने #खफा लगते हैं !!

हो गयी हो अगर #कोई गलती हमसे,

#माफ़ कर दो ना अपनी #वफ़ा समझ के !!


 सोचता हूँ #जिंदा हूँ, मांग लूं सबसे #माफ़ी,

ना जाने #मरने के बाद कोई माफ़ करे या ना करे !!


 #नाराज़गी भी #मोहब्बत की बुनियाद होती हे,

#मुलाक़ात से भी #प्यारी किसी की याद होती हे !!


हमसे कोई #भूल हो जाए तो #Sorry,

आपको याद न कर पाए तो #Sorry,

वैसे #दिल से आपको भुलेगे नहीं,

पर हमारी #धड़कन ही रुक जाए तो #Sorry !!


हो सकता है हमने #अनजाने में आपको कभी "रुला" दिया,

आपने #दुनिया के कहने पे हमे भुला दिया,

हम तो वैसे भी #अकेले थे,

क्या हुआ अगर आपने #एहसास दिला दिया !!


 #दिल "उदास" है तेरे चले जाने से,

हो सके तो #मुसाफिर लौट आ,

तेरे #कदमो में सर झुकायें खड़े है हम,

तू बस एक बार #सजा तो सुना जा !!


 #नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो #रूठे,

#अच्छा चलो ये माना तुम #सच्चे हम ही #झूठें !!


 कोई #रूठा है हमसे के हम कुछ #कहते नहीं,

कैसे #मनाए जब वो हमे #मिलते नहीं !!


 माना #भूल हो गयी हमसे, पर इस तरह #रूठो न मेरे #सनम,

एक बार #नज़रे उठा के #देखो हमे, हम दोबारा ना करेगें ये #खता है #कसम !!


 #चुप रहते की कोई "खफा" न हो जाए,

हमसे कोई #रुसवा न हो जाए !!


 उसकी #खुशियों के लिए लड़े थे #दुनिया से,

आज वो ही हमसे "खफा" बैठे है,

क्या #गुनाह हो गया है हमसे,

हम #सर झुकाये सज़ा पाने बैठे हैं !!